The Rana Dynasty’s Dictatorship

राणाशाही की तानाशाही

भारत की उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी सीमा अभी तक अभेद्य समझी जाती रही है। इस ओर से हमारा देश शताब्दियों ही नहीं, सम्भवतः सहस्राब्दियों से निश्चिन्त-सा रहा है। लेकिन आज तिब्बत तथा नेपाल की घटनाओं ने भारत को सतर्क तथा चिन्तित बना दिया है। तिब्बत, जिसे सरदार पटेल ने संसार का सर्वाधिक शान्तिप्रिय देश बताया है, साम्यवादी आक्रमण से पीड़ित है, तो नेपाल ने राणाशाही की तानाशाही से मुक्त होने के लिए कमर कस ली है। यद्यपि नेपाल में लोकतंत्र के दमन तथा सामन्तवाद के कारण कई वर्षों से जनता में असन्तोष की वृद्धि होती जा रही थी और नेपाली कांग्रेस का आन्दोलन जोर पकड़ता जा रहा था, किन्तु उसकी परिणति ऐसे आकस्मिक और नाटकीय विस्फोट के रूप में होगी, इसकी आशंका बहुत कम लोगों को थी।

नेपाल नरेश त्रिभुवन वीर विक्रम शाहदेव के लिए जब राणाशाही का निरंकुश शासन असह्य हो उठा, तो उन्होंने काठमांडू में भारतीय दूतावास में शरण ग्रहण कर ली और अब वह विमान द्वारा दिल्ली पहुंच गये हैं। किन्तु बिगड़ी हुई स्थिति को उचित रूप में सुलझाने का प्रयत्न न कर नेपाल के प्रधानमंत्री महाराणा मोहन शमशेर जंग बहादुर राणा ने, जो प्रधान सेनापति भी हैं, राजा के सबसे छोटे पौत्र को, जिसकी आयु अभी केवल तीन वर्ष की है, नेपाल का नवीन नरेश घोषित कर दिया है। स्थिति कैसी असह्य हो उठी है, इसका पता इस बात से लग जाता है कि राजकुमार भी अपने ज्येष्ठ पुत्र के साथ भारतीय दूतावास में आ गये। अतएव इस स्थिति में भारत नेपाल के नये नरेश को किस प्रकार स्वीकार कर सकता है।

नेपाल में जन-क्रान्ति: जन-क्रान्ति के लिए उपयुक्त अवसर देखकर नेपाली कांग्रेस ने बाकायदा राणाशाही के विरुद्ध विद्रोह प्रारम्भ कर दिया है। उसकी राष्ट्रीय सेना ने नेपाल के दूसरे बड़े नगर वीरगंज पर अधिकार कर लिया है और वहां के राज्यपाल ब्रिगेडियर सोम शमशेर जंग बहादुर राणा, उनकी पत्नी, उनके बच्चे तथा कई उच्च अधिकारियों को गिरफ्तार कर समानान्तर सरकार स्थापित कर दी है। यह राष्ट्रीय सेना स्टेनगनों से लैस है। नेपाली कांग्रेस के नेता थिरूग मल्ला इसका नेतृत्व कर रहे हैं और वह इस कार्रवाई में घायल भी हुए हैं।

India’s northern and northeastern borders have been considered impregnable. Our country has remained relatively unperturbed on this side for centuries, perhaps even millennia. However, events in Tibet and Nepal have made India vigilant and concerned. Tibet, which Sardar Patel described as the most peaceful country in the world, is suffering from communist aggression, while Nepal has geared up to free itself from the Rana dynasty’s dictatorship. Although public discontent had been growing for years due to the suppression of democracy and feudalism in Nepal, and the Nepali Congress movement had been gaining momentum, few anticipated that it would culminate in such a sudden and dramatic explosion.

When the autocratic rule of the Rana dynasty became unbearable for King Tribhuvan Bir Bikram Shahdev of Nepal, he took refuge in the Indian Embassy in Kathmandu and has now flown to Delhi. But instead of attempting to resolve the situation appropriately, Nepal’s Prime Minister, Maharana Mohan Shamsher Jang Bahadur Rana, who is also the Commander-in-Chief, has declared the King’s youngest grandson, who is only three years old, as the new King of Nepal. The unbearable situation is evident from the fact that the Prince himself arrived at the Indian Embassy with his eldest son. Therefore, how can India accept the new King of Nepal in this situation?

People’s Revolution in Nepal: Sensing an opportune moment for a people’s revolution, the Nepali Congress has launched a full-fledged rebellion against the Rana regime. Its National Army has captured Birgunj, Nepal’s second largest city, and has established a parallel government, arresting the Governor, Brigadier Som Shamsher Jang Bahadur Rana, his wife, his children, and several senior officials. This National Army is armed with Sten guns. Nepali Congress leader Thirug Malla is leading it and has been injured in the operation.




Leave a Reply