Will be able to hide phone apps from friends

दोस्तों से छिपा सकेंगे फोन के ऐप्स

गुगल एक प्राइवेट स्पेस फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर से एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन के ऐप्स को छिपा सकेंगे। इसकी टेस्टिग जारी है। रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स इस फीचर के जरएि किसी ऐप और इसके नोटफिकेशन को फोन में प्राइवेट स्पेस में पिन या बायोमैट्रिक के जरिये लॉक कर सकेंगे। लॉक होने के बाद कोई आपके ऐप्स को नहीं देख सकेगा। कहा जा रहा है कि इस नए फीचर को एंड्रॉयड 15 के साथ सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।



Leave a Reply