X introduced two new plans

एक्स ने पेश किए दो नए प्लान

वाशिंगटन, एजेंसी। एक्स ने यूजर्स के लिए दो नए राष्ट्रसक्रिप्शन प्लान पेश किए है। इसमें एक प्लान बेसिक है और दूसरा प्लान प्रीमियम एतस है। इसके अलावा कंपनी पहले ही एक प्रीमियम प्लान देती है। इसके पहले प्लान की कीमत 244 रुपये जो कि कंपनी के पहले से मिलने वाले प्रीमियम प्लान की कीमत से कम है। वहीं कंपनी के प्रीमियम प्लस प्लान की कीमत 1300 रुपये तय की गई है। कंपनी ने हर तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ये प्लान पेश किए है, जहां बेसिक प्तान किफायती है और प्रीमियम प्लस प्लान प्रीमियम सुविधाएं देता है। इस प्लान के साथ आपको ब्लू टिक का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसमें यूजर्स को रिप्लाई के लिए यूस्ट मिलेगा।



Leave a Reply