व्हाट्सऐप पर बना सकेंगे अपना स्टीकर
मेटा की तरफ से व्हाट्सऐप के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया गया है। इसे ‘स्टीकर मेकर’ नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी फोटो को स्टीकर में बदल पाएंगे। स्टीकर मेकर फीचर में ऑटो क्रॉप के साथ एडिटिंग टूल दिए गए हैं। इसमें ड्रॉइंग का ऑप्शन भी है।
A new feature has been rolled out by Meta for WhatsApp. It has been named ‘Sticker Maker’. With the help of this feature, users will be able to convert their photos into stickers. Editing tools with auto crop are provided in the sticker maker feature. It also has the option of drawing.