चैनल को कर सकेंगे पिन
व्हाट्सऐप में नए अपडेट आने के बाद इसके यूजर कई सारे चैनल को पिन कर सकेंगे। डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक व्हाट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.13.3 पर कर रहा है। इस बीटा वर्जन में दो चैनल को पिन करने की सुविधा मिल रही है। पिन करने के बाद ये चैनल, चैनल वाले टैब में सबसे ऊपर दिखेंगे। कंपनी कई सारे अन्य फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है जिसके आने के बाद कई सारे चैनल को एक बार में रीड किया जा सकेगा।