You will be able to pin the channel

चैनल को कर सकेंगे पिन

व्हाट्सऐप में नए अपडेट आने के बाद इसके यूजर कई सारे चैनल को पिन कर सकेंगे। डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक व्हाट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.13.3 पर कर रहा है। इस बीटा वर्जन में दो चैनल को पिन करने की सुविधा मिल रही है। पिन करने के बाद ये चैनल, चैनल वाले टैब में सबसे ऊपर दिखेंगे। कंपनी कई सारे अन्य फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है जिसके आने के बाद कई सारे चैनल को एक बार में रीड किया जा सकेगा।




Leave a Reply