व्हाट्सऐप पर आया एआई राइटिंग हेल्प फीचर
व्हाट्सऐप ने नया राइटिंग हेल्प असिस्टेंट फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर एआई पर आधारित है। इसके जरिए यूजर्स को मैसेज लिखने में मदद मिलेगी। यह टूल सुझाव देगा कि कैसे मैसेज को बेहतर, साफ और प्रोफेशनल तरीके से लिख सकते हैं। अभी यह फीचर सीमित संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे शुरुआती अपडेट्स में ही कुछ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट करेगी।
WhatsApp has started rolling out a new Writing Help Assistant feature. This feature is based on AI. Through this, users will be helped in writing messages. This tool will suggest how to write the message in a better, clearer and professional way. Currently this feature is available to a limited number of users and it is being delivered to some people in the initial updates. It is believed that in the coming time the company will roll it out on a large scale.