Apple may postpone the launch of iPhone-18

एप्पल टाल सकता है आईफोन-18 का लॉन्च

एप्पल अगले साल आईफोन-18 के लॉन्च को टाल सकता है। एप्पल इसे बंद नहीं कर रही है, बल्कि इसकी लॉन्चिंग को टाल रही है। बताया जा रहा है कि आईफोन 18 को 2027 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। यह रणनीति कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगी। वहीं, आईफोन 17 को भी अपने नियमित शेड्यूल पर ही पेश किया जाएगा। कंपनी चाहती है कि आईफोन 18 को अलग से पेश करके उसे अधिक महत्व मिले और उसकी पहचान नई कैटेगरी के साथ मजबूत हो।

Apple may postpone the launch of iPhone-18 next year. Apple is not discontinuing it, but is postponing its launch. It is being told that the iPhone 18 will be introduced in early 2027. This strategy will help in increasing the company’s sales. At the same time, iPhone 17 will also be introduced on its regular schedule. The company wants to give more importance to the iPhone 18 by introducing it separately and strengthen its identity with the new category.




Leave a Reply