Britain will return 500-year-old statue to India

ब्रिटेन 500 साल पुरानी मूर्ति भारत को लौटाएगा

लंदन, एजेंसी। भारत से लूटी गई 500 साल पुरानी मूर्ति ब्रिटेन से वापस आएगी। भारतीय उच्चायोग के अनुसार, तमिल कवि और दक्षिण भारत के संत की यह मूर्ति 16वीं सदी की है।

कांसेकी मूर्ति 60 सेमी लंबी है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एशमोलियन संग्रहालय में यह मौजूद है। यह कांस्य मूर्ति भारत के मंदिर से ब्रिटिश 1897 में लूट कर ले गए थे। संग्रहालय की ओर से जारी बयान में बताया गया, ’11 मार्च 2024 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के परिषद ने भारतीय उच्चायोग के दावे को समर्थन दिया, जिसमें 16वीं सदी की इस मूर्ति को लौटाने की बात कही गई थी।’ अब यह फैसला मंजूरी के लिए चैरिटी कमिशन के पास पेश की जाएगी।




Leave a Reply