Work is being done on fast-charging technology

फास्ट-चार्जिग तकनीक पर हो रहा काम

रियलमी फास्ट चार्जिग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया कदम उठाने जा रहा है। इससे यह तो संकेत मिल रहा है कि अब कंपनी के डिवाइस तेजी से चार्ज जो सकेंगे। यूट्यूब द टेकचैप के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में रियलमी ग्लोबल के मार्केटिंग हेड फ्रांसिस वोंग ने खुलासा • किया कि कंपनी वर्तमान में 300 वाट चार्जिग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है। रियलमी की 300 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। वोंग के साथ इंटरव्यू में चार्जिंग समय या अन्य कमी जैसी बातों पर चर्चा नहीं की गई। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में कब उपलब्ध होगी ।



Leave a Reply