Google Calendar support will stop in the phone

Soa Technology

फोन में गूगल कैलेंडर का सपोर्ट बंद होगा

एंड्रॉयड का ओरियो यानी 8.0 वर्जन है तो फोन में गूगल कैलेंडर का सपोर्ट जल्द ही बंद हो जाएगा। एंड्रॉयड 8.0 से ऊपर के सभी वर्जन में गूगल’ कैलेंडर सपोर्ट करेगा। यूजर के पास कोई ऐसा टैबलेट है, जिसमें एंड्रॉयड 7.1 या इससे नीचे का वर्जन है तो उसमें भी सपोर्ट बंद हो जाएगा। गूगल कैलेंडर का सपोर्ट कुछ डिवाइस में इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि सिक्योरिटी को लेकर दिक्कत है, क्योंकि पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले फोन या टैब को सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता।



Leave a Reply