गूगल यूआरएल शॉर्टनर हो रहा बंद
लंबी यूआरएल को छोटा और साझा करने योग्य बनाने वाला गूगल यूआरएल शॉर्टनर बंद होने जा रहा है। गूगल ने 2018 में इस सेवा को बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन पुराने लिंक अब तक काम कर रहे थे। अब यह सुविधा पूरी तरह निष्क्रियं कर दी जाएगी। 25 अगस्त 2025 से यह बंद हो जाएगा। गूगल का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में इन लिंक पर ट्रैफिक लगातार कम होता गया।
Google URL Shortener, which makes long URLs short and shareable, is going to be shut down. Google had announced the shutdown of this service in 2018, but the old links were still working. Now this feature will be completely disabled. It will be shut down from August 25, 2025. Google says that in the last few years, traffic on these links has been continuously decreasing.