याद दिलाएगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर ‘रिमाइंड मी’ टेस्टिंग के लिए जारी किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अब किसी पढ़े गए मैसेज को बाद में याद दिलाने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप अनरीड मैसेज के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन देता था, लेकिन अब यह सुविधा पहले से पढ़े गए मैसेज पर भी काम करेगी।
WhatsApp has released a new and very useful feature ‘Remind Me’ for its Android users for testing. With the help of this feature, users can now set a reminder to remind them of a read message later. Earlier, WhatsApp used to give reminder notifications for unread messages, but now this feature will also work on messages already read.