Holding on to the Past

अतीत को पकड़ना

मानव मन या तो अतीत होता है या भविष्य। वर्तमान में मन की कोई सत्ता नहीं। और मन ही संसार है इसलिए वर्तमान में संसार की कोई सत्ता नहीं। और मन ही समय है, इसलिए वर्तमान में समय की भी कोई सत्ता नहीं।

अतीत का वस्तुतः कोई अस्तित्व नहीं है, सिर्फ स्मृतियां हैं। जैसे रेत पर छूटे हुए पगचिह्न। चित्त पर जो बीत गया है, व्यतीत हो गया है, उसकी छाप रह जाती है। उसी छाप में अधिकतर लोग जीते हैं। अब जो नहीं है, उसमें जिएंगे, तो आनंद कैसे पाएंगे? प्यास तो है वास्तविक और पानी पीएंगे स्मृतियों का, तो बुझेगी प्यास ? धूप तो है वास्तविक और छाता लगाएंगे कल्पनाओं का, रुकेगी धूप उससे ?

अतीत का कोई अस्तित्व नहीं। वह जा चुका, मिट चुका। मगर हम जीते हैं अतीत में, और इसीलिए हमारा जीवन व्यर्थ, अर्थहीन, थोथा है। हम जीते तो हैं, मगर जी नहीं पाते हैं। जीते तो हैं, लेकिन घिसटते हैं। ऐसे जीने में नृत्य नहीं, संगीत नहीं, उत्सव नहीं। खास बात यह है कि अतीत रोज बड़ा होता जाता है। जैसे-जैसे वह बड़ा होता है, वैसे-वैसे हमारे सिर पर बोझ बड़ा होता है। इसलिए छोटे बच्चों की आंखों में जो निदर्दोषता दिखाई पड़ती है, जो संतत्व दिखाई पड़ता है, वह बूढ़ों की आंखों में खोजना मुश्किल हो जाता है। उनमें हजार तरह के झूठ इकट्ठे हो जाते हैं। सारा अतीत ही झूठ है।

जीसस एक सुबह झील पर रुके। सूरज अभी उगा न था, बस उगने को था। एक मछुआरे ने झील में जाल फेंका। जीसस ने उस महुआरे के कंधे पर हाथ रखा, तो मछुआरे ने पलटकर उनकी ओर देखा। सूरज की पहली किरणें जीसस के चेहरे पर पड़ीं, उस मछुआरे की आंख जीसस की आंख से मिली और बात हो गई। क्षण भर न्नाटा रहा और जीसस ने कहा, छोड़ यह जाल, पकड़ लीं तुमने बहुत मछलियां, मैं तुझे परम घन खोजने का सूत्र देता हूं। ऐसा जाल फेंकना सिखाता हूं कि परमात्मा ही उसमें फंसें। उनसे कम को क्या फांसना ?

वह जीसस के पीछे लग गया। वे दोनों गांव से बाहर निकलने को ही थे कि एक आदमी भागता आया और कहा, इस पागल आदमी के साथ कहां जा रहे हो? तुम्हारे पिता की मृत्यु हो गई है। वापस चलो, पिता का अंतिम अतीत का कोई अस्तित्व नहीं। वह जा चुका, मिट चुका। मगर हम जीते हैं अतीत में, और इसीलिए हमारा जीवन व्यर्थ, अर्थहीन, थोथा है। हम जीते तो हैं, मगर जी नहीं पाते हैं।

संस्कार करना है या नहीं? उस युवक ने जीसस से कहा, मुझे क्षमा करें, मैं पिता का अंतिम संस्कार करके तीन दिन बाद लौट आऊंगा।

तब जीसस ने उससे कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा एक पल का ही भरोसा नहीं है, तो कल का क्या भरोसा ? तेरे पिता को पक्का था कि आज वह मर जाएंगे ? तीन दिन बाद यह किरण रहेगी, जो तुझमें आज फूटी है? हम सब पीछे लौटकर देखते हैं। इस अतीत के उपद्रव से भविष्य का उपद्रव पैदा होता है।

ओशो

The human mind is either the past or the future. The mind has no existence in the present. The mind is the world, so the world has no existence in the present. The mind is time, so time has no existence in the present.

The past has no real existence; it exists only in memories. Like footprints left on sand. The mind is imprinted with what has passed, what has already passed. Most people live in that imprint. How can we find happiness if we live in what no longer exists? Thirst is real, and will drinking the water of memories quench it? The sun is real, and using an umbrella of imagination will block the sun?

The past has no existence. It has gone, it has vanished. But we live in the past, and that is why our lives are meaningless, meaningless, and empty. We live, but we cannot live. We live, but we drag on. In such a life, there is no dance, no music, no celebration. The important thing is that the past grows larger every day. As he grows older, the burden on our shoulders grows. Therefore, the innocence and saintliness that we see in the eyes of young children becomes difficult to find in the eyes of old people. A thousand kinds of lies accumulate within them. The entire past is a lie.

Jesus stopped by a lake one morning. The sun hadn’t risen yet, it was just about to. A fisherman cast a net into the lake. Jesus placed his hand on the fisherman’s shoulder, and the fisherman turned and looked at him. The first rays of the sun fell on Jesus’ face, the fisherman’s eyes met Jesus’s, and they spoke. He remained silent for a moment, and Jesus said, “Leave this net. You have caught many fish. I will give you the formula for finding the ultimate ocean. I teach you to cast such a net that even God is caught in it. Why trap anyone less than Him?”

He followed Jesus. They were about to leave the village when a man came running and said, “Where are you going with this madman? Your father has died. Come back. Your father’s past no longer exists. He is gone, erased. But we live in the past, and that is why our lives are meaningless, meaningless, and empty. We live, but we cannot live.”

Should we perform the last rites or not? The young man said to Jesus, “Forgive me, I will perform the last rites for my father and return in three days.”

Then Jesus spoke to him. He said, “If you can’t guarantee even a moment, how can you guarantee tomorrow? Was your father sure he would die today? Will this ray of light that has appeared in you today still exist in three days?” We all look back. The turmoil of the past creates the turmoil of the future.”

Osho




Leave a Reply