नीयत
एक नगर में रहने वाले एक पंडितजी की ख्याति दूर-दूर तक थी। पास ही के गांव में मंदिर के पुजारी का निधन होने की वजह से उन्हें वहां का पुजारी नियुक्त किया गया था। एक बार वे अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए बस में चढ़े। उन्होंने टिकट के लिए कंडक्टर को रुपये दिए। कंडक्टर ने जब किराया काटकर उन्हें रुपये वापस दिए, तो पंडितजी ने पाया कि कंडक्टर ने दस रुपये ज्यादा दे दिए हैं।
पंडितजी ने सोचा कि थोड़ी देर बाद कंडक्टर को रुपये वापस कर दूंगा। कुछ देर बाद मन में विचार आया कि वह बेवजह दस रुपये जैसी मामूली रकम को लेकर परेशान हो रहे हैं। बस वाले लाखों कमाते हैं। बेहतर है इसे भगवान की भेंट समझकर अपने पास ही रख लिया जाए। मन में चल रहे विचारों के बीच उनका स्टॉप आ गया। बस से उतरते ही उनके कदम अचानक ठिठके और उन्होंने जेब में हाथ डाला और दस का नोट निकाल कर कंडक्टर को देते हुए कहा, ‘भाई तुमने मुझे दस रुपये ज्यादा दे दिए थे।’
कंडक्टर मुस्कराते हुए बोला, ‘क्या आप ही नए पुजारी हैं ?!
पंडितजी के हामी भरने पर कंडक्टर बोला कि मेरे मन में कई दिनों से आपके प्रवचन सुनने की इच्छा थी। आपको बस में देखा तो खयाल आया कि चलो देखते हैं कि मैं अगर ज्यादा पैसे दूं, तो आप क्या करते हो ? अब मुझे विश्वास हो गया कि आपके प्रवचन जैसा ही आपका आचरण है, जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए।’ बस से उतरते समय पंडितजी पसीना-पसीना हो गए थे। उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का आभार व्यक्त किया, ‘हे प्रभु, मैंने तो दस रुपये के लालच में आपकी शिक्षाओं की बोली लगा दी थी, पर आपने सही समय पर मुझे संभाल लिया।’
A priest living in a town was renowned far and wide. After the death of the temple priest in a nearby village, he had been appointed priest there. Once, he boarded a bus to his destination. He gave the conductor money for his ticket. When the conductor deducted the fare and returned the money, Panditji realized he had overpaid ten rupees.
Panditji decided to return the money to the conductor after a while. After a while, the thought occurred to him that he was unnecessarily worried about a small sum like ten rupees. Bus drivers earn lakhs. It would be better to consider this a gift from God and keep it for himself. While his thoughts swirled in his mind, his stop arrived. As he got off the bus, he suddenly paused. He reached his pocket, took out a ten-rupee note, and handed it to the conductor, saying, “Brother, you overpaid me ten rupees.”
The conductor smiled and said, “Are you the new priest?!”
When Panditji agreed, the conductor said, “I had been wanting to hear your sermons for many days. When I saw you on the bus, I thought, let’s see what you do if I pay you more. Now I am convinced that your conduct is as good as your sermons, from which everyone should learn.” Panditji was sweating profusely as he got off the bus. He folded his hands and thanked God, “Oh Lord, I had bid for your teachings for the sake of ten rupees, but you saved me at the right time.”







