Junk food is becoming an obstacle in physical development

शारीरिक विकास में बाधा बन रहा जंक फूड

पटना, मुख्य संवाददाता। अभिभावक जंक फूड को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसका असर बच्चे के शारीरिक विकास पर पड़ रहा है। समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय के पोषण ट्रैकर के एक साल के अध्ययन में यह देखा गया है कि जिन बच्चों के आहार में जंक फूड शामिल है, उनका शारीरिक विकास कम हो रहा है।

पोषण ट्रैकर पर हर माह भेजी जाती है

रिपोर्ट : पोषण ट्रैकर पर हर उम्र के बच्चे की शारीरिक विकास की रिपोर्ट हर माह भेजी जाती है। इसमें देखा गया है जीरो से पांच साल तक के बच्चे का शारीरिक विकास अधिक तेजी से होता है। वहीं पांच से छह साल तक के बीच शारीरिक विकास अपेक्षाकृत कम होता है।

बता दें कि राज्यभर के आंगनबाड़ी केंद्र में तीन से छह साल तक के 50 लाख 69 हजार 32 बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें पांच लाख 55 हजार बच्चों में पांच साल तक शारीरिक विकास की गति उनके उम्र के अनुसार थी। लेकिन पांच से छह साल में कम पाया गया है।

आईसीडीएस के पोषण ट्रैकर की मानें तो पांच साल तक बच्चों के आहार में जंक फूड या तो होता नहीं है या फिर थोड़ा बहुत रहता है। वहीं पांच के बाद बच्चों के आहार में जंक फूड अधिक रहने के कारण बच्चों का शारीरिक विकास कम हुआ है।

पांच साल तक के बच्चों में शारीरिक विकास की गति उम्र के अनुसार मिली

पांच से छह साल तक के बीच शारीरिक विकास अपेक्षाकृत कम देखने को मिला

सेविकाएं करेंगी अभिभावकों को

जागरूक आईसीडीएस की पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक हुई। इसमें आईसीडीएस के निदेशक अमित कुमार पांडे ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है। इसके तहत आंगनबाड़ी सेविकाएं बच्चे के अभिभावकों को जंक फूड नहीं देने के लिए जागरूक करेंगी।

साथ में जंक फूड से होने वाले कुप्रभाव को भी बताएंगी। खासकर उन आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग होगी जो ज्यादा जंक फूड का सेवन कर रहे हैं।

Patna, Chief Correspondent. Parents are not serious about junk food. It is affecting the physical development of the child. In a one-year study of the Nutrition Tracker of Integrated Child Development Services (ICDS) Directorate, it has been observed that children whose diet includes junk food, their physical development is decreasing.

Sent every month on the Nutrition Tracker

Report: The report of physical development of children of every age is sent every month on the Nutrition Tracker. It has been observed that the physical development of a child from zero to five years is more rapid. At the same time, physical development is relatively less between five to six years.

Let us tell you that 50 lakh 69 thousand 32 children from three to six years are registered in Anganwadi centers across the state. In this, the pace of physical development of five lakh 55 thousand children till five years was according to their age. But it has been found less in five to six years.

According to ICDS’s nutrition tracker, junk food is either absent or present in very little quantity in the diet of children till the age of five. On the other hand, due to more junk food in the diet of children after five, the physical development of children has reduced.

The pace of physical development in children up to five years was found to be according to age

Physical development was relatively less between five to six years

Servants will make parents aware

ICDS had a review meeting last week. In this, ICDS Director Amit Kumar Pandey has directed all the District Program Officers to make parents aware about this. Under this, Anganwadi workers will make the parents aware not to give junk food to the child.

Along with this, they will also tell about the ill effects of junk food. Especially, there will be special monitoring of the children of those Anganwadi centers who are consuming more junk food.

Northern Railway




Leave a Reply