Security update stopped in three Samsung models

सैमसंग के तीन मॉडल में सिक्योरिटी अपडेट बंद

सैमसंग कंपनी अपने तीन स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी ए51 5जी, गैलेक्सी ए41 और गैलेक्सी एम 01 के लिए सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट बंद करने जा रही है। ये सभी स्मार्टफोन 4 साल से भी ज्यादा समय पहले लॉन्च हुए थे। बता दें कि सैमसंग अपने डिवाइस के लिए चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है। अब तीन मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। तीनों स्मार्टफोन 2020 के मार्च से लेकर जून तक के बीच में लॉन्च हुए थे।




Leave a Reply