यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर गेम की सुविधा मिलेगी
यूट्यूब पर यूजर अभी तक केवल रील्स, वीडियो और गानों का आनंद लेते थे लेकिन अब इसने अपने प्लेटफॉर्म पर गेम्स की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। इससे यूजर यूट्यूब पर गेम्स भी खेल पाएंगे। यूट्यूब ने अपने यूजर के लिए इस नए फीचर को जारी करना शुरू कर दिया है। यूट्यूब के इस नए फीचर का नाम प्लेएबल्स है। यूट्यूब ने अपने इस नए प्लेयबल्स फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है। फिलहाल, यूट्यूब ने अपने इस नए प्लेटफॉर्म प्लेयबल्स पर 75 से भी ज्यादा गेम्स को उपलब्ध कराया है।