Some special things related to Rajpal Yadav’s wife Radha:

राजपाल यादव की पत्नी राधा से जुड़ी कुछ खास बातें:

  • राजपाल यादव ने साल 2003 में राधा से शादी की थी.
  • राजपाल और राधा के बीच उम्र का अंतर नौ साल है.
  • राधा कनाडा की रहने वाली हैं.
  • राजपाल ने बताया था कि राधा ने उनकी पहली पत्नी की बेटी ज्योति को भी अपनी बेटी की तरह पाला है.
  • राजपाल ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उन्हें ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा सपोर्ट किया है.
  • राजपाल और राधा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम हर्षिता और रेहांशी है.

राजपाल यादव की पहली पत्नी करुणा से जुड़ी कुछ खास बातें:

  • राजपाल की पहली पत्नी करुणा का निधन ज्योति के जन्म के समय हो गया था.
  • राजपाल ने बताया था कि वह अगले दिन अपनी पत्नी से मिलने वाले थे, लेकिन जब वह पहुंचे तब तक बहुत देर हो गई थी.
  • राजपाल ने बताया था कि उनकी मां, भाभी समेत परिवार ने उनकी बेटी ज्योति का इतना ख्याल रखा कि उसे कभी भी मां की कमी नहीं खली. राजपाल यादव की पत्नी राधा से जुड़ी कुछ खास बातें:
  • राजपाल यादव ने साल 2003 में राधा से शादी की थी.
  • राजपाल और राधा के बीच उम्र का अंतर नौ साल है.
  • राधा कनाडा की रहने वाली हैं.
  • राजपाल ने बताया था कि राधा ने उनकी पहली पत्नी की बेटी ज्योति को भी अपनी बेटी की तरह पाला है.
  • राजपाल ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उन्हें ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा सपोर्ट किया है.
  • राजपाल और राधा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम हर्षिता और रेहांशी है.

राजपाल यादव की पहली पत्नी करुणा से जुड़ी कुछ खास बातें:

  • राजपाल की पहली पत्नी करुणा का निधन ज्योति के जन्म के समय हो गया था



Leave a Reply