श्रीमद्भागवत ने ज्ञान-वैराग्य को दिया जीवन
सनकादि ऋषियों ने नारदजी को बताया कि ज्ञान और वैराग्य को सचेत करने का एकमात्र उपाय श्रीमद्भागवत का श्रवण है। ज्ञान और वैराग्य ने जब श्रीमद्भागवत का श्रवण किया, तो उन्हें फिर से यौवन प्राप्त हो गया।
वृंदावन में विलाप करती हुई एक तरुणी के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए नारदजी ने उससे उसके दुख का कारण पूछा। उस तरुणी ने कहा, ‘मेरा नाम भक्ति है है और ये दोनों मेरे पुत्र हैं- ज्ञान और वैराग्य। मैं इनकी मां अभी भी जीवित हूं, जबकि इन दोनों की मेरे रहते हुए भी मृत्यु हो रही है। एक मां के लिए इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है।’
अपनी करुण गाथा सुनाते हुए भक्ति ने कहा कि मैं द्रविड़ देश में पैदा हुई। कर्नाटक में बढ़ी। कहीं-कहीं महाराष्ट्र में भी सम्मानित हुई और गुजरात पहुंचकर बूढ़ी हो गई। वहां से चलकर वृंदावन आई। वृंदावन आते-आते मेरा यौवन फिर लौट आया। मैं दिन-रात नवांगना होती जा रही हूं, परंतु मेरे इन दोनों पुत्रों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। मां युवती और पुत्र जर्जर वृद्ध ! यह कैसी विडंबना है?
नारदजी ने विचार कर इस विपरीत दशा का कारण वृंदावन में भक्ति की प्रबलता और ज्ञान-वैराग्य की उपेक्षा बताया। युवती भक्ति के निवेदन से पसीज कर नारदजी ने उन दोनों वृद्धों के कान में मंत्रोच्चार कर कहा, ‘ज्ञान जागो… वैराग्य जागो।’ मगर उन दोनों बूढ़ों ने आंखें नहीं खोलीं।
तब नारदजी भक्ति को ज्ञान-वैराग्य सहित वहीं छोड़
कर बदरिका आश्रम पहुंचे और सारा दृश्य सनकादि ऋषियों के सामने रखा। सनकादि ऋषियों ने नारदजी को बताया कि ज्ञान और वैराग्य को सचेत करने का एकमात्र उपाय श्रीमद्भागवत का श्रवण है।
श्रीमद्भागवत की महिमा के विषय में भली प्रकार जानकर नारदजी ने पहली बार हरिद्वार के समीप आनंद नामक स्थल पर श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोज किया। तब से यह परंपरा आज तक चली आ रही है। नारदजी के परामर्श पर ज्ञान और वैराग्य ने जब श्रीमद्भागवत का श्रवण किया, तो उन्हें उनका यौवन फिर से प्राप्त हो गया।
कैलाश वाजपेयी
The sages Sanaka and Vairagya told Narada that the only way to awaken knowledge and detachment was to listen to the Srimad Bhagavatam. When Gyan and Vairagya listened to the Srimad Bhagavatam, they regained their youth.
Expressing sympathy for a young woman mourning in Vrindavan, Narada asked her the reason for her sorrow. The young woman said, “My name is Bhakti, and these two are my sons—Gyan and Vairagya. I am their mother, still alive, while they are dying while I am alive. What greater sorrow can a mother suffer than this?”
Recounting her tragic tale, Bhakti said, “I was born in Dravidian country. I grew up in Karnataka. I was also honored in some places in Maharashtra, and then grew old in Gujarat. From there, I came to Vrindavan.” By the time I arrived in Vrindavan, my youth had returned. I was becoming more and more young, but the health of my two sons hadn’t improved. The mother was young, and the son was frail and old! What a paradox!
Naradji considered this and attributed this contrast to the prevalence of devotion in Vrindavan and the neglect of knowledge and detachment. Moved by the young woman’s plea for devotion, Naradji whispered a mantra into the ears of the two old men, “Awaken knowledge… Awaken detachment.” But the two old men didn’t open their eyes.
Naradaji then left devotion there, along with knowledge and detachment, and went to Badarika Ashram and presented the entire scene to the sages Sanaka and others. The sages Sanaka and others told Naradji that the only way to awaken knowledge and detachment was to listen to the Srimad Bhagavatam.
Knowing the full significance of the Srimad Bhagavatam, Narada organized the first Srimad Bhagavatam Saptah at a place called Anand near Haridwar. This tradition has continued ever since. Following Narada’s advice, when Gyan and Vairagya listened to the Srimad Bhagavatam, they regained their youth.
Kailash Vajpayee