एक्स के लाइव कंटेंट में बदलाव होगा
एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि एक्स पर लाइव कंटेंट की पहुंच बढ़ाने के लिए जल्द ही नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि सुपर चैट भी जल्द ही लाइव कंटेंट में आने वाली है। एक्स के सिक्योरिटी इंजीनियर नाथन मैकग्राड़ी ने लोगों से पूछा कि लाइव के समय उनके प्लेटफॉर्म पर सबसे खराब चीज क्या है? इसे लेकर एक यूजर ने जवाब में लिखा कि खोजने में मुश्किल होना। एक अन्य ने लिखा कि एल्गोरिदम लाइव को आगे नहीं बढ़ाता है। X
Elon Musk said on Thursday that new features will be launched soon to increase the reach of live content on X. The company said that Super Chat is also going to come in live content soon. Nathan McGrady, security engineer at X, asked people what was the worst thing that happened to them on their platform while going live. Regarding this, a user wrote in reply that it is difficult to find. Another wrote that the algorithm does not move live. X