ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला..,
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हम माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम महिला हलाला को लेकर अपने दर्द बयां कर रही है।
(ससुर के साथ पड़ा सोना)
वीडियो में महिला कह रही है कि पहले वह अपने शौहर से निकाह करके घर में आई। कुछ दिन बाद उन्होंने तलाक दे दिया। ससुर के साथ मेरा हलाला किया गया। ससुर से निकाह के बाद उसके बच्चे की मां बन गई। ससुर से तलाक लेकर फिर अपने शौहर से निकाह की। बाद में उसने फिर से तलाक दे दिया। फिर अपने भाई से हलाला करने के लिए बोला। अब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। एक तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है। कभी उनकी मां बन जाऊं, कभी भाभी बन जाऊं तो कभी बीबी बन जाऊं। यही सब करने के लिए मैं हूँ क्या?
(एक पहन रहा एक उतार रहा)
शबीना आगे कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं होने पर मेरे शौहर ने मुझे तलाक दे दिया। मेरे शौहर ने घर में ये बात रखने के लिए ससुर के साथ मेरा हलाला करा दिया। उन्होंने मेरे से निकाह किया और 2017 में फिर से डिवोर्स दे दिया। मेरे घर वालों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई से हलाला करा दो। मैं सबके लिए तो वहां नहीं गई थी। अपने शौहर के साथ मैं रिश्ता बना सकती हूँ लेकिन उनके बाप-भाई सबके साथ संबंध तो नहीं रख सकती न। मेर घरवालों ने जब ऐतराज किया तो बोला साथ में ले जाने के लिए। पैर की जूती की तरह एक पहन रहे तो एक उतार रहे। हलाला ख़त्म हो जाना चाहिए।
This Muslim woman underwent Halala with her father-in-law, maintained a relationship for several months, and became her husband’s mother.
New Delhi. Various videos often go viral on social media. Some of these videos make us laugh out loud, while others make us emotional.
There are also videos that make us want to bang our heads. One such video is going viral on social media. In the viral video, a Muslim woman expresses her pain regarding Halala.
(Sleeping with father-in-law)
In the video, the woman says that she first married her husband and moved into the house. A few days later, he divorced her. She underwent Halala with her father-in-law. After marrying him, she became the mother of his child. After divorcing her father-in-law, she remarried her husband. Later, he divorced her again. Then, he asked his brother to perform Halala. Now I should become his sister-in-law. In a way, I’m being made fun of. Sometimes I should become his mother, sometimes his sister-in-law, and sometimes his wife. Is this all I’m meant to do?
(One wearing, one taking off)
Shabina further says that she got married in 2009. After two years of not having children, her husband divorced her. To keep this a secret at home, he made her undergo Halala with her father-in-law. He married her and divorced her again in 2017. When her family confronted her, they said they should get Halala done with her brother. I didn’t go there for everyone. I can maintain a relationship with my husband, but I can’t maintain relationships with his father and brother. When my family objected, they said they should take her with them. Like a pair of shoes, one is put on and the other is taken off. Halala should be abolished.