This version of Diwali is much more attractive.

दीवाली का यह रूप कहीं ज्यादा आकर्षक

यह सही है कि दीवाली का रूप बदल गया है, लेकिन आधुनिक दीवाली कहीं अधिक आकर्षक है। दीपावली में बदलाव कई तरीकों से आया है। दीपक की जगह हम बिजली का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं। घर में खाने-पीने की चीजें बनाने के बजाय बाजार से मंगवाना पसंद करने लगे हैं। और तो और, देर रात तक आतिशबाजी करने लगे हैं। इन सबसे दीवाली का ऐसा भव्य स्वरूप बनता है, जो पूरे साल बाद रहता है। भले ही कुछ लोग शिकायत करें कि पुराने दिन ही अच्छे थे, लेकिन ये बदलाव सकारात्मक हैं, जिनको हमें सहर्ष स्वीकार करना चाहिए।

जब दीपावली की रात तरह-तरह के चमकीले पटाखे आसमान में चमकते हैं, तो क्या हमारी नजरें उनसे हट पाती हैं? एक के बाद दूसरे पटाखे और चमकीली रोशनियों को निहारना हमें खूब भाता है। इसी तरह, तूमाम मकान रंग-बिरंगी रोशनी से नहाते सुंदर लगते हैं। पहले दीये की एकसमान रोशनी ही होती थी, हल्की पीली, लेकिन अब तरह-तरह की रोशनी दिखती है। कहीं लाल, कहीं पीली, कहीं नीली, कहीं गुलाबी, तो कहीं सभी रंग मिले-जुले। इस तरह, दीपावली वास्तव में रोशनी का त्योहार जान पड़ती है और लगता है, हर रात हम यूं ही रंग-बिरंगी रोशनी में नहाते रहें। यह सही है कि हमें पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए और ऐसे उपाय करने चाहिए कि पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो, लेकिन इसके लिए ग्रीन पटाखे जैसी संकल्पनाएं आकार लेने लगी हैं। इनसे प्रदूषण भी कम होता है और रोशनी आम पटाखों जैसी ही तेज होती है। बल्कि तेल से जलने वाले दीये ही अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। इसलिए अगर विजली का अधिक इस्तेमाल होने लगा है, तो यह अच्छा ही है।

पटाखे और रोशनी ही नहीं, खरीदारी के तौर-तरीकों में भी बदलाव आया है। पहले स्थानीय बाजार में लोग दीवाली की खरीदारी कर लिया करते थे, लेकिन अब कई तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जिनके माध्यम से घर बैठे-बैठे ही लोग खरीदारी कर लेते हैं। यहां न सिर्फ सामान की काफी किस्में दिखती हैं, बल्कि स्थानीय बाजार से कीमतें भी कम होती हैं। इस तरह, दीपावली का यह नया रूप लोगों को खूब फायदा पहुंचा रहा है। यह सही है कि ‘ओल्ड इज गोल्ड’ होता है, यानी पुराने दिन वाकई सुनहरे थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि नए दिन अच्छे नहीं हैं। ये दिन पुराने दिनों से कहीं बेहतर हैं और लोगों के हितों के अनुरूप भी। इसलिए, मुझे यह कहने में संकोच नहीं हो रहा कि दीपावली के स्वरूप में जो बदलाव आया है, वह काफी अच्छा है और इसका फायदा सबको मिल रहा है।

कन्हैया कुमार, टिप्पणीका

This version of Diwali is much more attractive.

It’s true that the form of Diwali has changed, but the modern Diwali is much more attractive. Diwali has changed in many ways. We’ve started using more electricity instead of lamps. Instead of preparing food at home, we’ve started ordering from the market. Furthermore, we’ve started lighting fireworks late into the night. All this contributes to a grand Diwali that lasts all year long. While some may complain that the old days were better, these are positive changes that we should gladly embrace.

When a variety of bright firecrackers flash across the sky on Diwali night, can we ever take our eyes off them? We love to gaze at the array of firecrackers and the dazzling lights. Similarly, your houses look beautiful bathed in colorful light. Previously, the diyas used to have a uniform, pale yellow light, but now there are a variety of lights. Some are red, some are yellow, some are blue, some are pink, and some are a mix of all colors. In this way, Diwali truly feels like a festival of lights, and it feels like we should be bathed in colorful lights every night. It’s true that we should take care of the environment and take measures to minimize environmental damage, but to this end, concepts like green crackers are taking shape. These reduce pollution and produce light as bright as regular firecrackers. However, oil lamps cause more pollution. Therefore, if more electricity is being used, it’s a good thing.

Not only are firecrackers and lights, but shopping patterns have also changed. People used to do their Diwali shopping in the local market, but now there are various online platforms through which people can shop from the comfort of their homes. Not only is there a wide variety of goods available, but prices are also lower than in the local market. Thus, this new form of Diwali is greatly benefiting people. It’s true that “old is gold,” meaning the old days were indeed golden, but that doesn’t mean the new days aren’t good. These days are far better than the old ones and more in line with people’s interests. Therefore, I have no hesitation in saying that the change in the format of Diwali is quite good, and everyone is benefiting from it.

Kanhaiya Kumar, Commentator




Leave a Reply