मुस्लिमों की एक संस्था है वक्फ लैबोरेट्रीज।
जो हमदर्द के नाम से कई प्रोडक्ट बनाती है, उसने अपने कुछ दवाओं के बारे में इतने बढ़ा चढ़ा के दावे किए हैं लेकिन आज तक किसी भी व्यक्ति ने उन दावों पर सवाल नहीं उठाया है।
उसकी एक टानिक है, जिसे वह सिंकारा के नाम से बेचती है। वह कहती है कि आप इसे पीते ही एकदम जोश और स्फूर्ति से भर जाएंगे: वृंदा करात.।
जो पतंजलि की हर दवाओं को तमाम लेबोरेटरीज में भेज कर उसका रिपोर्ट लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है, उन्होंने कभी भी सिंकारा पीकर, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके, यह नहीं कहा कि, यही दवा पीकर मैं हाथ उठा उठा कर भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह इंशाल्लाह के नारे लगाती हूं।
क्योंकि यह दवा यह टॉनिक मेरे अंदर जोश भर देती है ऐसा सिंकारा के बारे मे कभी नही कहा।
एक शरबत है रूह अफजा।
वक्फ लेब्रोटरी दावा करता है कि, इसमें ताजे गुलाब डाले गए है लेकिन क्या आज तक किसी ने लैब में परीक्षण करके यह पता लगाया कि इसमें सच में ताजे गुलाब डाले गए हैं या विदेशों से गुलाब का केमिकल एसेंस डाला गया है…?
एक सिरप है साफी, दावा करता है कि ये खून को पूरी तरह से साफ कर देता है। मैंने आज तक मीडिया या सोशल मीडिया में कभी नहीं देखा, किसी ने उस पर सवाल उठाया हो।
आखिर इस साफी में ऐसी कौनसी चीज है जो ये खून को फिल्टर कर देती है? और अपने बड़े बड़े दावों के समर्थन में, वक्फ लैबोरेटरी, यानी मुसलमानों की यह संस्था, कौन सी जांच रिपोर्ट का हवाला दे रही है?
ऐसे ही एक और दवा है, रोगन बादाम। इसके बारे में कम्पनी दावा करती है कि यह बादाम का अर्क, यानी जूस है। और 100 ग्राम की सीसी यह 750 रूपये में बेचती है।
मेरा फिर वही सवाल है की, क्या किसी ने सवाल उठाया कि इसमे असली बादाम है या बादाम के एसेंस हैं…?
मैंने अपने एक मित्र से पूछा, तब उन्होंने बताया कि अगर आपको 100 ml बादाम का कंसंट्रेटेड एसेंस निकालना होगा, तो उसके लिए कम से कम आपको 5 किलो बादाम चाहिए।
अब आप 5 किलो बादाम की कीमत करीब ढाई से 3000 रूपये होगी और यह कंपनी आपको मात्र 700 रूपये मे 100 ml बादाम का एसेंस कैसे दे रही है…?
इसी तरह आप हमदर्द के सारे प्रोडक्ट देख लीजिए सिर्फ बड़े बड़े दावे किए गए हैं कहीं कोई सच्चाई नहीं है।
आज तक किसी भी नेता ने, हमदर्द के दवाओं के बड़े बड़े दावों पर कभी कोई सवाल नहीं उठाया है।
लेकिन अगर पतंजलि कोई उत्पाद लांच करती है तो पूरा सोशल मीडिया, सारे नेता, सारे सेक्युलर, चीफ फार्मासिस्ट बनकर, ऐसे ज्ञान देते हैं जैसे उनसे बड़ा ज्ञानी इस धरती पर कोई नहीं है।
दरअसल बाबा रामदेव का सबसे बड़ा अपराध यह है कि उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किया है।
सोचिए रामदेव बाबा खुद एक ऐसे समुदाय से आते हैं जो ब्राम्हण नहीं है फिर भी यह दिलीप मंडल से लेकर बृंदा करात, सीताराम येचुरी, असदुद्दीन ओवैसी सब के सब उन पर इसलिए टूट पड़ते हैं क्योंकि उन्होंने भगवा धारण किया है।
हिन्दुओं अब आप ही बताओ आप को क्या करना चाहिये?
“राष्ट्रहित सर्वोपरि”
जय श्री राम
हर हर महादेव
It manufactures many products under the name Hamdard and has made exaggerated claims about some of its medicines, yet no one has ever questioned those claims.
It sells a tonic called Sinkara. It claims that drinking it will fill you with energy and vitality immediately: Brinda Karat.
She, who sends every Patanjali medicine to various laboratories and holds press conferences with reports, has never, after drinking Sinkara, said in a press conference that, “After taking this medicine, I raise my hands and shout slogans like ‘Bharat tere tukde honge, Inshallah Inshallah’.”
Because this medicine, this tonic, fills me with energy, she has never said this about Sinkara.
Rooh Afza is a sherbet.
Waqf Laboratory claims to contain fresh roses, but has anyone ever conducted a lab test to determine whether the syrup contains fresh roses or a chemical rose essence imported from abroad?
Safi, a syrup, claims to completely purify blood. I have never seen anyone question it in the media or social media.
What exactly is in Safi that filters blood? And what test report is Waqf Laboratory, this Muslim organization, citing to support its lofty claims?
Another such medicine is Rogan Badam. The company claims it is almond extract, i.e., juice. It sells a 100-gram CC for ₹750.
My question again is: has anyone questioned whether it contains real almonds or almond essence?
I asked a friend, and he told me that if you want to extract 100 ml of concentrated almond essence, you need at least 5 kg of almonds.
Now, 5 kg of almonds would cost around 2,500 to 3,000 rupees, and how is this company giving you 100 ml of almond essence for just 700 rupees?
Similarly, look at all of Hamdard’s products; they only make tall claims, with no truth to them.
To date, no political leader has ever questioned the lofty claims of Hamdard’s medicines.
But if Patanjali launches a product, the entire social media, all the politicians, and all the secularists, posing as chief pharmacists, give advice as if there is no one more knowledgeable than them on earth.
In fact, Baba Ramdev’s biggest crime is that he wears saffron robes.
Just think, Ramdev Baba himself comes from a community that is not Brahmin, yet everyone from Dilip Mandal to Brinda Karat, Sitaram Yechury, Asaduddin Owaisi, all attack him because he has worn saffron.
Hindus, now tell me what you should do?
“National interest is paramount”
Jai Shri Ram
Har Har Mahadev