प्रोफाइल पर कवर फोटो लगा सकेंगे
व्हाट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिसमें यूजर्स अपने प्रोफाइल पर कवर फोटो लगा सकेंगे। अब तक यूजर्स सिर्फ प्रोफाइल फोटो ही लगा पाते थे, लेकिन इस नए अपडेट के बाद वे अपनी प्रोफाइल को और भी पर्सनल और आकर्षक बना सकेंगे। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है।
WhatsApp is soon rolling out a new feature that allows users to add a cover photo to their profile. Until now, users were only able to add a profile photo, but with this new update, they will be able to make their profiles more personal and attractive. This feature is currently in development.







