YouTube launches Compare Tool June 15, 2024 in Technology यूट्यूब ने कम्पेयर टूल किया लॉन्च यूट्यूब ने थंबनेल और कम्पेयर टूल लॉन्च किया है। इससे वीडियो क्रिएटर्स को बेस्ट थंब चुनने में मदद मिलेगी। यह बेहतर थंब बताएगा और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। यह सुविधा यूट्यूब ऐप पर उपलब्ध नहीं है।