budhwa mangal kab hai 2025

2025 में बुढ़वा मंगल या बुढ़वा मंगल (Bada Mangal) 13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून और 10 जून को पड़ेगा. ये सब ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार हैं, जो भगवान हनुमान को समर्पित हैं. 

Detailed dates:

  • पहला बुढ़वा मंगल: 13 मई 2025.
  • दूसरा बुढ़वा मंगल: 20 मई 2025.
  • तीसरा बुढ़वा मंगल: 27 मई 2025.
  • चौथा बुढ़वा मंगल: 3 जून 2025.
  • पांचवां बुढ़वा मंगल: 10 जून 2025. 

बुढ़वा मंगल का महत्व:

  • यह पर्व ज्येष्ठ महीने में आने वाले हर मंगलवार को मनाया जाता है और इसे बुढ़वा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. 
  • इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है, और ऐसा माना जाता है कि इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 
  • यह दिन भक्तजन मंदिरों में जाकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, भंडारे और प्रसाद का आयोजन करते हैं और अपने आराध्य से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. 



Leave a Reply