व्हाट्सऐप पर इमेज बनाना होगा आसान
व्हाट्सऐप मेटा एआई के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस नए फीचर से व्हाट्सऐप पर एआई से इमेज बनाना चुटकियों का खेल होगा। व्हाट्सऐप लंबे समय से अपने यूजर्स के लिए एआई फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एआई से व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो बनाने का ऑप्शन मिलेगा। अब कंपनी की प्लानिंग मेटा एआई को व्हाट्सएप में नए तरीके से इंटिग्रेट. करने की है।
WhatsApp is testing a new feature for Meta AI. With this new feature, creating images with AI on WhatsApp will be a cakewalk. WhatsApp has been working on AI features for its users for a long time. Recently, a report said that there will be an option to create WhatsApp profile photos with AI. Now the company is planning to integrate Meta AI in WhatsApp in a new way.