रील्स की एडिटिंग हो जाएगी आसान
इंस्टाग्राम ने अपनी वीडियो एडिटिंग ऐप एडिट्स में बड़ा अपडेट जारी किया है। इससे रील्स बनाना आसान और बेहतर होगा। इस अपडेट में कई नए टूल्स जोड़े गए हैं। इनमें इंस्टाग्राम पर सीधे वीडियो ड्राफ्ट सेव करने का विकल्प, ऑडियो एक्सटेंशन, रियल-टाइम प्रीव्यू और साइलेंस-कटिंग टूल शामिल हैं।
Instagram has released a major update in its video editing app Edits. This will make creating reels easier and better. Many new tools have been added in this update. These include the option to save video drafts directly on Instagram, audio extensions, real-time preview and silence-cutting tool.