फेसबुक के पोक फीचर की वापसी हुई
कभी दोस्तों को हल्के-फुल्के अंदाज में छेड़ने का फेसबुक का मजेदार फीचर पोक अब फिर से नए रंग-रूप में लौट रहा है। शुरुआत में फेसबुक ने कभी भी पोक फीचर का कोई खास मकसद नहीं बताया। कंपनी के अनुसार, यह सिर्फ एक ऐसा टूल था जिससे आप किसी दोस्त को नोटिफिकेशन भेजकर हाय कह सकते थे। लेकिन यूजर्स ने इसे अपने तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। यूजर्स इसे बातचीत जारी रखने के लिए उपयोग करते थे।
Facebook’s fun feature Poke, once used to tease friends in a light-hearted way, is now returning in a new look. Initially, Facebook never explained any specific purpose of the Poke feature. According to the company, it was just a tool through which you could say hi to a friend by sending a notification. But users started using it in their own way. Users used it to continue the conversation.