Having survived for 80 years without food or a drop of water,

80 वर्षों से बिना भोजन और बिना एक बूंद पानी पीये…. ही जीवित रहने वाले,

संत प्रहलाद जानी ब्रह्मलीन हो गए….

जिन्हे भक्तजन “चुनरी वाले माताजी”

के नाम से भी जानते थे,

महाराज जी अरवल्ली स्थित शक्तिपीठ

अंबाजी के निकट गब्बर पर्वत की तलहटी

में रहते थे ।

आधुनिक विज्ञान और नास्तिकों के लिए अबूझ पहेली बन चुके बाबा ने आखिर दुनिया छोड़कर जाने का फैसला कर लिया….

बाबा ने सिर्फ 10 साल की आयु में ही घर छोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया था….

और भगवती अंबाजी के साक्षातकार

होने के बाद अन्न और जल का त्याग कर दिया था ।

बाबा के कई मेडिकल टेस्ट भी हुए थे…. देश की जानी-मानी संस्था डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की नजर में 15 दिनों तक 24 घंटे नजर में रखा।

यहां तक की उनके आश्रम के पेड़-पौधों का भी टेस्ट किया। लेकिन इन सबका कुछ नतीजा नहीं निकल सका।

इसे पूरी तरह से डिस्कवरी चैनल पर भी दिखाया गया था…

क्योंकि कोई भी डॉक्टर और वैज्ञानिक ये मानने को तैयार ही नहीं था…

वैसे बाबा ने अपने योगबल से सूर्य की रोशनी को आहार बनाया था…. इसके लिए वो हर दिन छत पर जाते और आंखें बंद करके योग के जरिये सूर्य की रोशनी से जरूरी तत्व साँसों के जरिये लेते थे….

इनका कहना था कि हवा में और रोशनी में बहुत सारे तत्व मौजूद होते हैं… पर हम इसे सिर्फ सांस लेने वाले ऑक्सीजन ही समझते हैं…. हालांकि ये बहुत लंबे और कठिन अभ्यास के बाद ही सम्भव होता है।।

ब्रह्मलीन प्रहलाद जानी को नमन।।

Saint Prahlad Jani has passed away.

Also known to his devotees as “Chunri Wale Mataji,”

Maharaj Ji lived at the foothills of Gabbar Mountain near Ambaji, the Shaktipeeth in Aravalli.

Baba, who had become an enigma for modern science and atheists, finally decided to leave this world.

Baba left home and embraced renunciation at the age of just 10.

And after experiencing the vision of Goddess Ambaji, he gave up food and water.

Baba underwent numerous medical tests. A team of scientists from the renowned DRDO kept him under 24-hour CCTV surveillance for 15 days.

Even the plants and trees in his ashram were tested. But all this yielded no results.

This was even shown in full on the Discovery Channel…

Because no doctor or scientist was willing to accept this…

By the way, Baba had made sunlight his food through the power of yoga… To do this, he would go to the terrace every day and, with his eyes closed, would inhale the essential elements from sunlight through yoga…

He said that there are many elements present in air and light… But we only consider it to be the oxygen we breathe… However, this is possible only after very long and arduous practice.

Salute to the late Prahlad Jani.




Leave a Reply