Hindi is capable of representing the country and culture.

The progress of any country is possible only through the promotion of its language. Even the progress of other regional languages ​​depends on the development of Hindi. For Hindi to wave its flag on the world stage, it is necessary for every Indian to have a feeling of dedication, love, harmony and respect for it. But it is sad that the narrow-mindedness of some Indians has started becoming a hindrance in the development of Hindi. Even after understanding that Hindi is capable of moving forward by coordinating with all languages, as soon as the name of Hindi is mentioned, most of the speakers of regional languages ​​start fighting like cats. All languages ​​are real sisters. There is a need to consider Hindi as the elder sister and be more generous towards it, give it respect, be inclusive and give up prejudice. Only then will other regional languages ​​also develop on the world stage.

Pushpalatha, Writer

हिंदी देश व संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम है।

किसी भी देश की उन्नति-प्रगति उसकी भाषा के प्रचार-प्रसार से ही संभव है। यहां तक कि अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की उन्नति प्रगति भी हिंदी के विकास पर निर्भर है। हिंदी विश्व पटल पर अपना परचम लहराए इसके लिए हर भारतीय के मन में उसके प्रति समर्पण, प्रेम, सद्भाव और सम्मान का भाव होना जरूरी है। मगर दुखद है कि हिंदी के विकास में कुछ भारतीयों की संकीर्ण मानसिकता अधिक बाधक बनने लगी है। यह से समझते हुए भी कि हिंदी सभी भाषाओं तालमेल बिठाकर आगे बढ़ने में सक्षम है, हिंदी का नाम आते ही क्षेत्रीय भाषाओं के अधिकतर भाषी बिल्लियों सा झगड़ने लगते हैं। सभी भाषाएं सगी बहनें हैं। हिंदी को बड़ी बहन मानकर उसके प्रति अधिक उदार होने, सम्मान देने, समावेशी होने और दुराग्रह त्यागने की जरूरत है। तभी अन्य क्षेत्रीय भाषाएं भी विश्व पटल पर विकसित होंगी।

पुष्पलता, साहित्यकार




Leave a Reply