The short term training camps organised by the education department of the Rajasthan government for teacher training in Jaipur, Udaipur, Jodhpur and Bikaner during the summer vacations have now ended. Our aim is to build a new society. We want to radically change the present social conditions which are indicative of our inertia, ignorance and false beliefs. We want to prepare such citizens whose intellectual level is not lower than that of the citizens of any progressive country and who are capable of fulfilling their responsibilities well. This is a matter of bringing about a concrete revolution from the root and the best medium for this can be education.
The defects of the existing education system are not hidden from anyone. It was developed to meet the needs of foreign rule and it does not fulfill the aspirations and desires of independent India. Even after accepting the need for radical change in it, our steps are not moving rapidly in that direction. In such a situation, the effort of the Rajasthan government to change the education system in its area is worth welcoming. The education department of Rajasthan has accepted a new curriculum for middle school from July 1950. In this curriculum, general knowledge and sociology (history, geography, civics and economics) have been made compulsory and importance has also been given to manual work. A pathetic example of how much lack of general knowledge is found in students has come to light recently. This matter is related to Uttar Pradesh, but such ignorance can be seen in students of other parts of the country as well. In Lucknow and Faizabad area, to test the general knowledge of the students, the question was asked whether Mahatma Gandhi is alive or not. 75 percent of the students of primary schools and some higher secondary school students also answered this question that Mahatma Gandhi is alive and lives in Delhi. Therefore, the need to pay attention to general knowledge is indisputable.
अध्यापकों का शिक्षण
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में अध्यापकों को शिक्षण देने के लिए जो अल्पकालिक शिक्षण शिविर आयोजित किये थे, वे अब समाप्त हो गये हैं। हमारा उद्देश्य नये समाज का निर्माण करना है। हम आज की सामाजिक परिस्थितियों को जो हमारी जड़ता, अज्ञान और मिथ्या विश्वासों की सूचक हैं, जड़-मूल से बदल देना चाहते हैं। हम ऐसे नागरिक तैयार करना चाहते हैं, जिनका बौद्धिक स्तर किसी भी प्रगतिशील देश के नागरिक से नीचा न हो और जो अपने उत्तरदायित्व को भली-भांति निबाहने वाले हों। यह जड़-मूल से ठोस क्रांति करने की बात है और उसका सर्वश्रेष्ठ माध्यम शिक्षा ही हो सकता है।
मौजूदा शिक्षा के दोष किसी से छिपे नहीं हैं। उसका विकास विदेशी शासन की आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टि से किया गया था और स्वतंत्र भारत की आकांक्षाओं और अभिलाषाओं को वह पूरा नहीं करती। उसमें आमूल परिवर्तन की आवश्यकता को स्वीकार कर लेने के बाद भी हमारा कदम उस दिशा में तेजी से नहीं बढ़ रहा है। ऐसी दशा में राजस्थान सरकार का अपने क्षेत्र में शिक्षा प्रणाली को बदलने का प्रयास स्वागत करने लायक है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने जुलाई 1950 से मिडिल तक की शिक्षा का एक नया शिक्षाक्रम स्वीकार किया है। इस शिक्षाक्रम में सामान्य ज्ञान और समाजशास्त्र (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र) को अनिवार्य रूप से स्थान दिया गया है और हाथ के काम को भी महत्व दिया गया है। सामान्य ज्ञान की विद्यार्थियों में कितनी कमी पाई जाती है, इसका एक दयनीय उदाहरण अभी हाल में प्रकाश में आया है। बात उत्तर प्रदेश से संबंध रखती है, किन्तु देश के दूसरे भागों के विद्यार्थियों में भी ऐसे अज्ञान के दर्शन किये जा सकते हैं। लखनऊ और फैजाबाद क्षेत्र में विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेने के लिए यह प्रश्न पूछा गया था कि, महात्मा गांधी जीवित हैं अथवा नहीं। प्राथमिक पाठशालाओं के 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने और कुछ हायर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस प्रश्न का यह उत्तर दिया था कि महात्मा गांधी जीवित हैं और दिल्ली में रहते हैं। इसलिए सामान्य ज्ञान की ओर ध्यान देने की आवश्यकता निर्विवाद है।