गूगल देगा फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट
गूगल अब अपने गूगल पिक्सल 6ए यूजर्स को निशुल्क बैटरी बदलने का मौका दे रहा है। यदि आपका भी फोन पुराना हो गया है और उसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है या पूरी तरह चार्ज नहीं हो पाती, तो कंपनी आपको नई बैटरी प्रदान करेगी। उसके लिए यूजर्स से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि किसी भी तरह के डैमेज वाले डिवाइस की बैटरी फ्री में नहीं बदली जाएगी। टूटी हुई स्क्रीन और वारंटी से बाहर वाले डिवाइस को बैटरी रिप्लेसमेंट की सर्विस फीस देनी होगी।
मेटा जल्दी ला सकती है फॉलोअप मेसेज फीचर
मेटा जल्दी ही फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर लाने की तैयारी में है जो दो लोगों के बीच की गई पहली बातचीत को याद रखेगा और उसी के आधार पर बिना यूजर के बात किए खुद ही फॉलोअप मैसेज भेजकर बात शुरू कर देगा। एआई तब ही बात करेगा जब आपने किसी से 14 दिनों में कम से कम 5 बार बात की हो। एआई चैटबॉट के फॉलोअप मैसेज को इग्नोर करने पर वह दोबारा मैसेज नहीं करेगा। इसे एआई स्टूडियो का प्रयोग कर डिजाइन किया गया है।
स्पॉटीफाय में कार यूजर्स के लिए भी जैम फीचर
स्पॉटीफाय की एंड्रॉयड ऐप पर अब कार में भी लोग पॉपुलर जैम फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर अब सीधे एंड्रॉइड ऑटो की ‘नाऊ प्लेयिंग’ स्क्रीन से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जब म्यूजिक चल रहा हो, तब कार की स्क्रीन पर एक क्यू आर कोड दिखेगा, जिसे यात्री स्कैन करके जैम सेशन में जुड़ सकता हैं। यह पहली बार है जब स्पॉटीफाय जैम किसी कार इंटरफेस पर उपलब्ध हुआ है। इससे पहले यह फीचर डेस्कटॉप यूज़र के लिए लॉन्च किया गया था।
भारत में वापसी करेगा फ्री फायर गेम क
गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। फ्री फायर भारत में रीलांच होने जा रहा है। गेम डेवलेपर गेरेना ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। फ्री फायर को 2022 में भारत में बैन कर दिया गया था। करीब साढ़े तीन साल बाद अब एक बार फिर यह अपनी वापसी करेगा। वापसी के साथ ही फ्री फायर एक ई स्पोर्ट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 13 जुलाई से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी मिलेंगे