United Nations Day

संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस

संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुए पांच वर्ष पूरे हो गये और वह आज के दिन अपने जीवन के छठे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का दिवस आज सारे संसार में मनाया जायेगा। इस अवसर पर दुनिया के बड़े-बड़े सत्ताधारी और जन-नेता संयुक्त राष्ट्र संघ के आदर्शों के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करेंगे।

आज दुनिया के करोड़ों व्यक्तियों की आशायें संयुक्त राष्ट्र संघ पर केन्द्रित हैं। कइयों को संयुक्त राष्ट्र संघ से निराशा भी हुई है, किन्तु आज दुनिया में कोई यह कामना नहीं कर सकता कि संयुक्त राष्ट्र संघ का वह भविष्य हो, जो पुराने राष्ट्र संघ का हुआ। संयुक्त राष्ट्र संघ का उद्देश्य विश्व में शांति कायम रखना है और संसार के करोड़ों व्यक्तियों को शांति से अधिक प्रिय वस्तु दूसरी नहीं हो सकती। लोग युद्ध की विभीषिका का मजा चख चुके हैं और आधुनिक विज्ञान ने युद्ध को इतना भयंकर बना दिया है कि उनमें से अधिकांश उसकी ज्वाला से दूर रहना चाहते हैं।… जो लोग युद्ध की अग्नि भड़काने की चेष्टा में हैं, वे भी शांति की ही दुहाई दे रहे हैं। वे युद्ध करने की शक्ति का संचय इसलिए करना चाहते हैं कि विश्व शांति की रक्षा कर सकें। यह तो कोई नहीं कह सकता कि इस प्रकार शांति को सुरक्षित रखा जा सकेगा, किन्तु शांति की इच्छा विश्व-व्यांपी है और संयुक्त राष्ट्र संघ के अलावा मनुष्य जाति के पास आज दूसरा साधन नहीं है, जो उसकी इस इच्छा को पूरा कर सके।

संयुक्त राष्ट्र संघ ऐसा मंच है, जिस पर आज विरोधी विचार रखने वाले राष्ट्र एकत्र होकर अपने मतभेदों… को निपटाने की चेष्टा करते हैं। मतभेदों को निपटाने का दूसरा तरीका युद्ध है, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने निषिद्ध ठहराया है। युद्ध मतभेदों को निपटाने का एक बर्बर तरीका है और मनुष्य जाति जब सभ्यता की दिशा में इतनी प्रगति कर चुकी है, इस बर्बर तरीके का उसे परित्याग करना ही चाहिए। किन्तु प्रश्न यह है कि क्या संयुक्त राष्ट्र संघ राष्ट्रों के मतभेदों को मिटाने में कुछ सफलता हासिल कर रहा है? जिस समय संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी, उस समय कम से कम दुनिया के बड़े राष्ट्रों में बहुत कुछ मतैक्य था।… किन्तु जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, बड़े राष्ट्रों के बीच अनेक मतभेद उत्पन्न हो गये हैं और उनकी खाई बराबर चौड़ी होती जा रही है।

Five years have passed since the founding of the United Nations, and today it is entering its sixth year. UN Day will be celebrated worldwide. On this occasion, the world’s most powerful and public leaders will express their allegiance to the ideals of the United Nations.

Today, the hopes of millions of people around the world are focused on the United Nations. Many have been disappointed with the United Nations, but no one in the world can wish for the United Nations to have the same future as the old League of Nations. The purpose of the United Nations is to maintain peace in the world, and for millions of people around the world, nothing is more dear than peace. People have tasted the horrors of war, and modern science has made it so terrifying that most of them wish to stay away from its flames. … Those who seek to fan the flames of war are also calling for peace. They want to accumulate the power to wage war so that they can protect world peace. No one can say whether peace can be preserved in this way, but the desire for peace is universal, and humanity today has no other means than the United Nations to fulfill this desire.

The United Nations is a platform where nations with opposing views gather to resolve their differences. The other way to resolve these differences is war, which the United Nations has prohibited. War is a barbaric way to resolve differences, and now that humanity has made so much progress toward civilization, it must abandon this barbaric method. But the question is: is the United Nations achieving any success in bridging the differences between nations? At the time the United Nations was founded, there was at least a great deal of consensus among the world’s major nations. … However, as time has passed, numerous differences have arisen between the major nations, and the gulf between them is ever widening.




Leave a Reply