WhatsApp will bring three new text formatting tools.

व्हाट्सऐप तीन नए टेक्स्ट फॉमेटिंग टूल लाएगा।

व्हाट्सऐप अपने यूजर के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल डेवलप कर रहा है। इन नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल में कोड स्निपेट को ब्लॉक करने के लिए सिटैक्स, स्पेसिफिक टेक्स्ट को कोट करने का टूल और टेक्स्ट लिस्ट क्रिएट करने के लिए टूल।शामिल है। ये सभी टूल भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर के लिए जारी।किए जाएंगे। वेबीटाइन्फो की हालिया रिपोर्ट में नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल्स के बारे में बताया गया है। ये अभी डेवलपमेंट फेज में है। व्हाट्सऐप के टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल इटैलिक, बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस को पेश किए हुए काफी समय हो गया है। अब कंपनी अन्य टूल लाकर मैसेजिंग ऐप को और भी बेहतर बनाना चाहती है।



Leave a Reply