अभिनेता केल्सी 70 की उम्र में फिर पिता बने
लॉस एंजिलिस, एजेंसी। मशहूर टीवी सीरीज फ्रेजियर और एक्स मेन फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता केल्सी ग्रामर 70 साल की उम्र में आठवीं बार पिता बने हैं। उन्होंने खुद यह खुशी साझा की है।
हॉलीवुड स्टार ग्रामर ने बताया कि उनकी पत्नी केट वॉल्श ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम क्रिस्टोफर रखा है। उन्होंने कहा कि अब हमारे कुल आठ बच्चे हो गए हैं। यह तीन दिन पहले हुआ।
Los Angeles, California. Actor Kelsey Grammer, known for his roles in the popular TV series Frasier and the X-Men films, has become a father for the eighth time at the age of 70. He shared this joy himself.
Hollywood star Grammer revealed that his wife, Kate Walsh, recently gave birth to a son, Christopher. He said, “Now we have a total of eight children. This happened three days ago.”







