Recently, the Dalai Lama, who is called the supreme religious leader of Tibetan Buddhism, has clarified the situation about his reincarnation and said that the decision in this regard will be taken by his Gaden Phodrang Trust. This is the same Gaden Phodrang, which used to be the government of Tibet before China took full control of Tibet and started a reform program. After fleeing Tibet, the Dalai Lama has formed a trust with this name during his exile in India. The reality of the Dalai Lama institution in Tibet is that in this tradition, different types of traditions have been going on at different times regarding the identity of the next Dalai Lama.
According to Tibetan belief, a child born 9 months after the death of the Dalai Lama is searched for or the Dalai Lama himself
gives some indications before his death, with the help of which the new Dalai Lama is found. Usually the new Dalai Lama is shown some things of the old Dalai Lama, and the child who recognizes them is made the new Dalai Lama. After this, they are given education for a few years and after passing all the stages of the examination, they are declared to be the Dalai Lama. The present 14th Dalai Lama also started saying at the age of two, after seeing the things of the 13th Dalai Lama, ‘This is mine… This is mine.’ After this, he was made the 14th Dalai Lama.
It has happened many times that during the reign of the Chinese Manchu dynasty, the reincarnation of the Dalai Lama has been selected through a process like ‘Golden Urn’. In this, his name was written on paper and hidden in a gold urn. This is an ancient method, which was once used by the Manchu emperors of the Ching dynasty for the selection of Tibetan lamas. When the selection was done through this process, approval had to be taken from the Chinese government. In the third process, the eighth Dalai Lama was identified by a rainbow in 1758. According to the belief, the rainbow in the sky touched the mother of the eighth Dalai Lama, after which the eighth Dalai Lama started trying to sit in the lotus meditation position. This is how he was identified. Therefore, the selection of the next Dalai Lama should be considered appropriate through any of these three processes. Since Tibet has been considered an integral part of China by many countries of the world including India, it should be dealt with by China itself.
Khushboo Kumari, Commentator
दलाई लामा चुनने में चीन की भी भूमिका
पिछले दिनों तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु कहे जाने वाले दलाई लामा ने अपने पुनर्जन्म के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस बारे में फैसला उनका गादेन फोडरंग ट्रस्ट करेगा। यह वही गादेन फोडरंग है, जो चीन द्वारा तिब्बत को पूर्ण नियंत्रण में लेकर सुधारात्मक कार्यक्रम चलाने से पहले तिब्बत की सरकार हुआ करती थी। तिब्बत से पलायन कर जाने के बाद भारत में निर्वासन के दौरान दलाई लामा द्वारा इस नाम से ट्रस्ट बना लिया गया है। तिब्बत में दलाई लामा संस्था की वास्तविकता यह है कि इस परंपरा में अगले दलाई लामा की पहचान के बारे में अलग-अलग समय में अलग-अलग तरह की परंपराएं चलती रही हैं।
तिब्बती मान्यता के अनुसार, दलाई लामा की मृत्यु के 9 महीने बाद जन्मे बच्चे को ढूंढ़ा जाता है या फिर दलाई लामा खुद
अपनी मृत्यु से पहले कुछ संकेत देते हैं, जिसकी मदद से नए दलाई लामा को खोजा जाता है। आमतौर पर नए दलाई लामा को पुराने दलाई लामा की कुछ चीजें दिखाई जाती हैं, जिन्हें पहचानने वाले बच्चे को ही नया दलाई लामा बनाया जाता है। इसके बाद उन्हें कुछ सालों की शिक्षा दी जाती है और परीक्षा के सभी पड़ावों को पार करने के बाद उन्हें दलाई लामा बनाने की घोषणा की जाती है। वर्तमान के 14वें दलाई लामा ने भी दो साल की उम्र में 13वें दलाई लामा की वस्तुओं को देखकर कहना शुरू कर दिया कि ‘ये मेरी है… ये मेरी है।’ इसके बाद उन्हें 14वां दलाई लामा बनाया गया था।
कई बार ऐसा हुआ है कि चीनी मंचू राजवंश के शासनकाल में ‘स्वर्ण कलश’ जैसी प्रक्रिया के माध्यम से दलाई लामा के पुनर्जन्म का चयन किया गया है। इसमें कागज पर उनका नाम लिखकर एक सोने
के कलश में छिपा दिया जाता था। यह एक प्राचीन पद्धति है, जिसे कभी चिंग वंश के मंचू सम्राट तिब्बती लामाओं के चयन के लिए उपयोग करते थे। इस प्रक्रिया से जब चयन किया गया, तब चीनी सरकार से मंजूरी लेनी होती थी। तीसरी प्रक्रिया में 1758 में आठवें दलाई लामा की पहचान इंद्रधनुष से हुई थी। मान्यता के अनुसार, आसमान में बने इंद्रधनुष ने आठवें दलाई लामा की मां को छुआ था, जिसके बाद आठवें दलाई लामा कमल ध्यान की स्थिति में बैठने की कोशिश करने लगे। इससे ही उनकी पहचान की गई। इसलिए अगले दलाई लामा का चयन इन तीनों में से किसी प्रक्रिया से हो, उचित माना जाना चाहिए। चूंकि भारत सहित दुनिया के अनेक देशों द्वारा तिब्बत को चीन का अभिन्न अंग माना गया है, इसलिए इसे चीन द्वारा ही निपटाया जाना चाहिए।
खुशबू कुमारी, टिप्पणीकार
China also plays a role in choosing the Dalai Lama
China also plays a role in choosing the Dalai Lama
July 15, 2025 in Commentator
Recently, the Dalai Lama, who is called the supreme religious leader of Tibetan Buddhism, has clarified the situation about his reincarnation and said that the decision in this regard will be taken by his Gaden Phodrang Trust. This is the same Gaden Phodrang, which used to be the government of Tibet before China took full control of Tibet and started a reform program. After fleeing Tibet, the Dalai Lama has formed a trust with this name during his exile in India. The reality of the Dalai Lama institution in Tibet is that in this tradition, different types of traditions have been going on at different times regarding the identity of the next Dalai Lama.
According to Tibetan belief, a child born 9 months after the death of the Dalai Lama is searched for or the Dalai Lama himself
gives some indications before his death, with the help of which the new Dalai Lama is found. Usually the new Dalai Lama is shown some things of the old Dalai Lama, and the child who recognizes them is made the new Dalai Lama. After this, they are given education for a few years and after passing all the stages of the examination, they are declared to be the Dalai Lama. The present 14th Dalai Lama also started saying at the age of two, after seeing the things of the 13th Dalai Lama, ‘This is mine… This is mine.’ After this, he was made the 14th Dalai Lama.
It has happened many times that during the reign of the Chinese Manchu dynasty, the reincarnation of the Dalai Lama has been selected through a process like ‘Golden Urn’. In this, his name was written on paper and hidden in a gold urn. This is an ancient method, which was once used by the Manchu emperors of the Ching dynasty for the selection of Tibetan lamas. When the selection was done through this process, approval had to be taken from the Chinese government. In the third process, the eighth Dalai Lama was identified by a rainbow in 1758. According to the belief, the rainbow in the sky touched the mother of the eighth Dalai Lama, after which the eighth Dalai Lama started trying to sit in the lotus meditation position. This is how he was identified. Therefore, the selection of the next Dalai Lama should be considered appropriate through any of these three processes. Since Tibet has been considered an integral part of China by many countries of the world including India, it should be dealt with by China itself.
Khushboo Kumari, Commentator
दलाई लामा चुनने में चीन की भी भूमिका
पिछले दिनों तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु कहे जाने वाले दलाई लामा ने अपने पुनर्जन्म के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस बारे में फैसला उनका गादेन फोडरंग ट्रस्ट करेगा। यह वही गादेन फोडरंग है, जो चीन द्वारा तिब्बत को पूर्ण नियंत्रण में लेकर सुधारात्मक कार्यक्रम चलाने से पहले तिब्बत की सरकार हुआ करती थी। तिब्बत से पलायन कर जाने के बाद भारत में निर्वासन के दौरान दलाई लामा द्वारा इस नाम से ट्रस्ट बना लिया गया है। तिब्बत में दलाई लामा संस्था की वास्तविकता यह है कि इस परंपरा में अगले दलाई लामा की पहचान के बारे में अलग-अलग समय में अलग-अलग तरह की परंपराएं चलती रही हैं।
तिब्बती मान्यता के अनुसार, दलाई लामा की मृत्यु के 9 महीने बाद जन्मे बच्चे को ढूंढ़ा जाता है या फिर दलाई लामा खुद
अपनी मृत्यु से पहले कुछ संकेत देते हैं, जिसकी मदद से नए दलाई लामा को खोजा जाता है। आमतौर पर नए दलाई लामा को पुराने दलाई लामा की कुछ चीजें दिखाई जाती हैं, जिन्हें पहचानने वाले बच्चे को ही नया दलाई लामा बनाया जाता है। इसके बाद उन्हें कुछ सालों की शिक्षा दी जाती है और परीक्षा के सभी पड़ावों को पार करने के बाद उन्हें दलाई लामा बनाने की घोषणा की जाती है। वर्तमान के 14वें दलाई लामा ने भी दो साल की उम्र में 13वें दलाई लामा की वस्तुओं को देखकर कहना शुरू कर दिया कि ‘ये मेरी है… ये मेरी है।’ इसके बाद उन्हें 14वां दलाई लामा बनाया गया था।
कई बार ऐसा हुआ है कि चीनी मंचू राजवंश के शासनकाल में ‘स्वर्ण कलश’ जैसी प्रक्रिया के माध्यम से दलाई लामा के पुनर्जन्म का चयन किया गया है। इसमें कागज पर उनका नाम लिखकर एक सोने
के कलश में छिपा दिया जाता था। यह एक प्राचीन पद्धति है, जिसे कभी चिंग वंश के मंचू सम्राट तिब्बती लामाओं के चयन के लिए उपयोग करते थे। इस प्रक्रिया से जब चयन किया गया, तब चीनी सरकार से मंजूरी लेनी होती थी। तीसरी प्रक्रिया में 1758 में आठवें दलाई लामा की पहचान इंद्रधनुष से हुई थी। मान्यता के अनुसार, आसमान में बने इंद्रधनुष ने आठवें दलाई लामा की मां को छुआ था, जिसके बाद आठवें दलाई लामा कमल ध्यान की स्थिति में बैठने की कोशिश करने लगे। इससे ही उनकी पहचान की गई। इसलिए अगले दलाई लामा का चयन इन तीनों में से किसी प्रक्रिया से हो, उचित माना जाना चाहिए। चूंकि भारत सहित दुनिया के अनेक देशों द्वारा तिब्बत को चीन का अभिन्न अंग माना गया है, इसलिए इसे चीन द्वारा ही निपटाया जाना चाहिए।
खुशबू कुमारी, टिप्पणीकार
aditya singh
Previous Post
Direction confusion of the SocialistsNext Post
These days, there is a heated discussion about His Holiness the Dalai Lama.