The bloodshed must be stopped.

रक्तपात बन्द किया जाये

विचारशील लोगों का यह ख्याल बनता जा रहा है कि कोरिया में अनावश्यक तौर पर रक्तपात को जारी रखा जा रहा है, जबकि उसे बन्द करके शांतिपूर्ण तरीकों से समस्या को हल किया जा सकता है। अमरीका संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम पर कोरिया में जिस नीति का अनुसरण कर रहा है, उसके आलोचकों की संख्या बढ़ गई है। स्वयं ब्रिटिश लोकसभा के मजदूर सदस्यों में एक वर्ग ऐसा उत्पन्न हो गया है, जो यह महसूस करने लगा है कि ब्रिटेन को अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में अमरीका का पिछलग्गू मात्र बनकर नहीं रहना चाहिए, बल्कि विश्व-शांति की रक्षा के लिए अपनी ओर से पहल करनी चाहिए। ब्रिटेन के विदेश मंत्री मि. बेविन की मौजूदा विदेश नीति से असंतुष्ट मजदूर सदस्यों की संख्या 80 जितनी पहुंच चुकी है। एक प्रस्ताव ब्रिटिश लोकसभा में इस आशय का पेश किया जाने वाला है कि कोरिया में संयुक्त राष्ट्रीय सेनाओं का आगे बढ़ना अब रोक दिया जाये। ब्रिटेन के एक वामपक्षी समाचार-पत्र ‘न्यू स्टेट्समैन ऐंड नेशन’ ने लिखा है कि ब्रिटिश सरकार को कोरिया में संयुक्त राष्ट्रीय सेनाओं को एक रक्षात्मक पंक्ति पर हटाने की मांग करनी चाहिए और यदि जरूरी हो तो इस मांग को मनवाने के लिए अंग्रेजी फौजों को कोरिया से हटा लेने की धमकी देने से भी संकोच नहीं करना बाहिए। पत्र ने चीन की सीमा और संयुक्त राष्ट्रीय सेना के बीच एक मध्यवर्ती प्रदेश बनाने की हिमायत की है। इस प्रकार के मध्यवर्ती प्रदेश की रचना का सुझाव पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। चीन की सरकार का एक प्रतिनिधि-मंडल लेकसक्सेस पहुंच चुका है और यह आशा की जाती थी कि उसके साथ चर्चा करके कोरिया की लड़ाई को समाप्त करने का कोई रास्ता निकाला जायेगा।

हुआ इसके विपरीत ही। जिस दिन चीन का प्रतिनिधि मंडल लेकसक्सेस पहुंचा, उसी दिन कोरिया में संयुक्त राष्ट्रीय सेनाओं ने मंचूरिया की समस्त सीमा पर पहुंचने के लिए बड़ा आक्रमण शुरू किया। इसमें एक लाख सेनायें हिस्सा ले रही हैं। जनरल मैकार्थर इस आक्रमण के प्रारम्भ को देखने के लिये स्वयं मोर्चे पर गये थे। उनके सदर मुकाम से प्रकाशित विज्ञप्ति में यह कहा गया कि यह आक्रमण यदि सफल हो गया तो कोरिया के युद्ध को प्रायः समाप्त कर देगा और कोरिया में शांति और एकता की स्थापना हो जायेगी।

Thoughtful people are increasingly convinced that bloodshed is being unnecessarily perpetuated in Korea, when it could have been stopped and the problem resolved through peaceful means. Critics of the policy pursued by the United States in Korea in the name of the United Nations have grown. A group of Labour members in the British Parliament itself has emerged who feel that Britain should not remain a mere tail-ender of the United States in international affairs, but should take its own initiative to safeguard world peace. The number of Labour members dissatisfied with the current foreign policy of British Foreign Minister Mr. Bevin has reached 80. A resolution is about to be introduced in the British Parliament to halt the advance of the United Nations forces into Korea. The New Statesman and Nation, a left-wing British newspaper, wrote that the British government should demand the withdrawal of the United Nations forces in Korea to a defensive line, and if necessary, should not hesitate to threaten to withdraw British forces from Korea to enforce this demand. The paper advocated the creation of a buffer zone between the Chinese border and the United Nations. The suggestion of creating such a buffer zone has been a topic of discussion for some time. A delegation from the Chinese government had arrived in Lesques, and it was hoped that discussions with them would lead to a way to end the Korean War.

The opposite happened. On the same day the Chinese delegation arrived in Lesques, the United Nations forces in Korea launched a major offensive to reach the entire border of Manchuria. One hundred thousand troops are participating in this offensive. General MacArthur personally went to the front lines to witness the beginning of this offensive. In a statement published from their headquarters, it was said that if this attack was successful, it would almost end the Korean War and peace and unity would be established in Korea.




Leave a Reply