WhatsApp has released a new update of the Android app under the Google Play Beta program. In this update, the company has given users a passkey encryption feature to make the backup more secure. Through this, users will now be able to protect their chat backup with a passkey, which will reduce the possibility of unauthorized access.
व्हाट्सऐप ने शुरू किया नया फीचर
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड ऐप का नया अपडेट गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत जारी किया है। इस अपडेट में कंपनी ने यूजर्स को बैकअप को और सुरक्षित बनाने के लिए पासकी एन्क्रिप्शन फीचर दिया है। इसके जरिए यूजर्स अब अपने चैट बैकअप को पासकी से सुरक्षित रख सकेंगे, जिससे अनधिकृत एक्सेस की संभावना कम हो जाएगी।







