Reels will be downloaded on Insta without third party app.

इंस्टा पर थर्ड पार्टी ऐप के बिना डाउनलोड होगी रील्स।

इंस्टाग्राम पर यूजर्स थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग कर रेल्स डाउनलोड करते है।लेकिन यह डिवाइस की सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है। ऐसे में सबसे पहले इंस्टाग्राम में रील खोले।’शेयर’आइकन पर टैप करे। अब शेयर मेंन्यू खुल जायेगा। इसके बाद मेनू के निचले भाग तक स्क्रॉल करें और ‘एड टू स्टोरी’ विकल्प को एडजस्ट करे ।

अब अपनी स्टोरी के लेआउट में फिट होने के लिए रेल्स को एडजस्ट करे।एडजस्टमेंट के बाद ,स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में ‘तीन-डाट’ बटन पर टैप करे।अब ‘सेव’ विकल्प देखे और उसे चुने।रेल्स अब साउंड के साथ फोन के स्टोरेज में हो जाएगी।




Leave a Reply