व्हाट्सऐप पर अननोन कॉलर फीचर की सुविधा जल्द।
वाशिंगटन, एजेंसी। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने एक नया प्राइवेसी फीचर पेश किया है। इसकी मदद से अपने आप अनजान नंबर से आनी वाली कॉल को व्हाट्सऐप साइलेंट कर देगा। ऐप के प्राइवेसी सेक्शन में कॉल्स के तहत इसके लिए नया ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग की जांच करने के लिए नया प्राइवेसी चेकअप फीचर भी पेश किया है। मेटा के सीईओ ने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए साइलेंस अननोन कॉलर फीचर की घोषणा की है। उन्होंने लिखा कि अब यूजर अनजान नंबर से आनी वाली व्हाट्सऐप कॉल को ऑटोमेटिक साइलेंस कर सकते हैं।