यूजर्स की चैट अब लीक नहीं हो सकेगी
ओपनएआई ने वह फीचर हटा दिया है, जिससे चैटजीपटी की बातचीत गूगल जैसे सर्च इंजनों पर दिखती थी। कंपनी का कहना है कि यह एक ऑप्ट-इन फीचर था, यानी यूजर्स को खुद इसे चालू करना पड़ता था। गोपनीयता को लेकर चिंताओं और कुछ निजी चैट सार्वजनिक हो जाने के मामलों के बाद ओपनएआई ने इस फीचर को हटाने का फैसला किया है।
OpenAI has removed the feature that made ChatGPT conversations visible on search engines like Google. The company says that it was an opt-in feature, meaning users had to turn it on themselves. After concerns about privacy and cases of some private chats becoming public, OpenAI has decided to remove this feature.